हरम शरीफ के पास इब्राहीम खलील रोड पर सस्ते और अच्छे इंडो-पाक रेस्टोरेंट्स की जानकारी

अगर आप हज कमेटी से हज पर आ रहे हैं और मक्का में रहने के दौरान खुद खाना नहीं बनाना चाहते या बाहर से नियमित भोजन करना चाहते हैं, तो आपके लिए इब्राहीम खलील रोड पर कुछ बेहतरीन और किफायती रेस्टोरेंट्स की लिस्ट दी जाती है। इन रेस्टोरेंट्स में आपको इंडियन और पाकिस्तानी स्वाद का अनुभव मिलेगा। जहाँ वेज और नॉनवेज दोनों तरह की सब्जी, दाल, रोटी और अन्य घरेलू स्वाद के डिश आसानी से उपलब्ध हैं।

यहाँ दी गई जगहें हरम शरीफ (मस्जिद अल-हरम) से नजदीक हैं और पैदल भी पहुँच सकते हैं:

लोकेशन के लिए होटल के नाम पर क्लिक करें👇

Asal Gujaranwala Hotel Pakistani

Al Khair Restuarant

Sultan Restaurant & Arfat Restaurant

Zam Zam Restuarant

Al Noor Restaurant